क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, अंपायर ने बदला अपना फैसला; आउट होकर गया बल्लेबाज फिर वापस आकर जिताया मैच
CPL 2024 Umpire Decision Controversy: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 में अंपायर का फैसला बदले जाने पर जमकर विवाद हो रहा है. जानें क्या है ये पूरा मामला?
Imad Wasim Umpire Decision Change CPL 2024: क्रिकेट के खेल में बड़े-बड़े विवाद देखने को मिलते रहे हैं. अब कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2024) में अंपायर द्वारा फैसला बदले जाने का मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल सीएपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) बनाम एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस (ABF) के मैच में पाकिस्तानी प्लेयर इमाद वसीम अपने खिलाफ फैसला आने पर नाराजगी जताने लगे थे. उन्हें आउट ना होने पर मैदान से बाहर भेज दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही वापस भी बुलाया गया. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला.
एबीएफ टीम इस मैच में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दसवें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने हसन खान को 36 रन के स्कोर पर स्टम्प आउट करवाया था. उससे अगली ही गेंद पर इमाद वसीम के खिलाफ LBW की अपील होती है, जिसे अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया था. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम कह रहे थे कि गेंद पहले उनके बैट से लगी है. नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रिव्यू का इशारा किया. रिव्यू के बाद ग्राउंड अंपायर ने अपने फैसले को बदलते हुए इमाद वसीम को आउट करार दिया.
मैदान से भेज दिया बाहर
इमाद वसीम फैसला बदले जाने के बाद अंपायर के पास पहुंचे और बताया कि गेंद पहले बैट से लगी थी. वसीम को मजबूरन मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनके चेहरे से निराशा साफ झलक रही थी. इस बीच एबीएफ टीम के सहायक कोच कर्टली एम्ब्रोज डग आउट में रिप्ले देखने के बाद बाहर आए तो गुस्से में उन्होंने इशारा करके कहा कि क्या अंपायरों की आंखों पर पर्दा पड़ा है. चेजिंग टीम की ओर से अपील के बाद ग्राउंड अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए इमाद वसीम को दोबारा खेलने बुलाया.
वसीम के वापस आने से नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड, ग्राउंड अंपायर से बहस करने लगे. वहीं नाइट राइडर्स के कोच फिल सिमंस ने भी डग आउट से कुछ इशारा किया. इन वजहों से मैदान में करीब 12 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही. वसीम को एक समय शून्य के स्कोर पर आउट करार दिया गया था, लेकिन उन्होंने वापस आकर 27 गेंद में 36 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर फैल्कंस को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें:
Watch: धोनी के नक्शे कदम पर चल रहे ऋषभ पंत, बैटिंग के दौरान खुद लगवाई फील्डिंग; देखें मज़ेदार वीडियो