नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर गयाना अमेज़न को 4 रन से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर सेंट किट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए. 



लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और धिरे-धिरे जीत की ओर बढ़ रही थी. 17वें ओवर तक गयाना की टीम तीन विकेट पर 102 रन बना चुकी थी. गयाना को 24 गेंदों में जीत के लिए 31 रनों की जरुरत थी लेकिन टी-20 का खेल कब किसकी तरफ पलट जाए कहा नहीं जा सकता है. 



ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को मिला. दरअसल मैच के 17वें ओवर में हसन अली की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे जेसन मोहम्मद ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. जेसन ने गेंद को अच्छे से कनेक्ट भी किया था लेकिन उनका ये शॉट बाउंड्री लाइन पर खड़े फेबियन एलन को पार नहीं कर सका. 



सब्सटिट्यूट के तौर फील्डिंग कर रहे फेबियन ने हवा में तैरते हुए जेसन के कैच को पकड़ लिया. फैबियन के इस कैच को देखकर मैदान पर हर कोई हैरान था. फैबियन के इसी कैच ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया. इसके बाद गयाना की पूरी टीम लड़खड़ा गई और 27 रन के भीतर ही ऑलआउट हो गई. मैच में कमेंट्री कर इयन विशप ने फेबियन के इस कैच को टी-20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच बताया. 



देखें वीडियो: