नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग का खूमार धीरे-धीरे चढ़ना शुरू हो चुका है. सीपीएल में खेले गए कल 9वें मैच में क्रिस गेल की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिस गेल की टीम  केवल 100 रनों पर ढेर हो गई.  



अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद तो जमैका तलावाज के बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा. इस तरह गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर जगह बना ली है.



जमैका को पहला झटका गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स के गेंदबाज सोहेल तनवीर ने दिया. उन्होंने मैच की दूसरी ही बॉल पर कप्तान क्रिस गेल को LBW कर अपनी टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. 



कुमार संगाकारा के रूप में जमैका को दूसरा झटका लगा, अगली ही गेंद पर चाडविक वॉल्टन भी आउट हो गए. रोवमान पॉवेल और साकिब अल हसन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये साझेदारी टूटते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई. आखिरी 25 रनों के भीतर टीम ने अपने 7 विकेट गवां दिए.



जमैका की पूरी टीम 18 ओवर में सिर्फ 100 रन ही बना पाई. गयाना की ओर से वीरासामी परमॉल ने 3, एडम जैम्पा, रायड इमरिट और सोहेल तनवीर ने 2-2 विकेट लिए.



101 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही. ड्वेन स्मिथ और कप्तान मार्टिन गप्टिल सस्ते में आउट हो गए, लेकिन क्रिस लिन, जेसन मोहम्मद और एंथनी ब्रैम्बल ने छोटी मगर टिकाऊ पारियां खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.  



इस जीत के साथ ही गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है जबकि जमैका तलावाज़ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.