CPL: ओपनिंग मुकाबले में हारी शाहरूख की नाइट राइडर्स
CPL: ओपनिंग मुकाबले में हारी शाहरूख की नाइट राइडर्स
नई दिल्ली: IPL के बाद कैरीबियन प्रिमियर लीग (CPL) सीजन 3 की शुरूआत हो चुकी है. एक बार फिर से टी-20 एक्शन का धमाल क्रिकेट फैंस को देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान की टीम भी सीपीएल में खेलती है.
दिलचस्प बात यह है कि पहला मुकाबला शाहरूख की टीम त्रिंबगो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जोक्स के बीच खेला गया जिसमें सेंट लूसिया जोक्स ने नाइट राइडर्स को 6 विकेट हरा दिया.
त्रिंबगो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सेंट लूसिया जोक्स के सामने 162 रन का टारगेट रखा. त्रिंबगो नाइट राइडर्स की ओर सबसे अधिक डैरेन ब्रावो ने 44 गेंद पर 63 रन और पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल ने 30 रन बनाए लेकिन उनकी पारी ने टीम के काम नहीं आ सकी. ब्रावो ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लागाया.
जबाव में खेलने उतरी सेंट लूसिया जोक्स ने 5 गेंद शेष रहते ही 164 रन बनाकर मैच जीत लिया. सेंट लूसिया जोक्स के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 38 गेंद पर 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली चार्ल्स ने अपनी 52 रनों की पारी में 6 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाया. डेविड मिलर ने भी अपने हाथ दिखाए और अपनी टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया.