नई दिल्ली/सेंट लूसिया: ब्रैंडन मैक्कलम और कॉलिन मुनरो की धमाकेदार पारी के साथ कैरीबियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज हो गया है. न्यूज़ीलैंड के इन दोनों स्टार्स की आतिशी पारियों के दम पर पिछले सीज़न की चैम्पियन ट्रिनबेगौ नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया. 



टॉस जीतकर ट्रिनबेगौ के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके बाद शादाब खान और खुद कप्तान ब्रावो की बेहद किफायती गेंदबाज़ी की मदद से विरोधी टीम को महज़ 132 रनों पर रोक दिया. जिसके बाद ट्रिनबागो के बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कलम और कॉलिन मुनरो ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम को 10.4 ओवरों में जीत दिला दी. 



टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही टीम ने पावरप्ले के दौरान ही जॉनसन चार्ल्स और कामरान अकमल के विकेट गंवा दिए. लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. पावरप्ले के बाद 7वें ओवर में जब टीम की गाड़ी पटरी पर दौड़ने की कोशश कर रही थी. तभी केवोन कूपर ने सैमुएल्स को 13 रन के स्कोर पर आउट कर टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. 



सैमुएल्स के विकेट के बाद आंद्रे फ्लैचर, जैसी रायडर, कॉर्न वेल और सैमी जल्दी-जल्दी आउट होकर लौट गए. अंत में टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना पाई. 



ट्रिनबेगौ के लिए शादाब खान ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा कूपर, खैरी पिअरी और बीटन को 1-1 विकेट मिला. 



132 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबेगौ की टीम का सुनील नारायण को आईपीएल की तर्ड पर ओपनिंग करवाने का दांव नहीं चला. सुनील पहले ओवर में ही शून्य ते स्कोर पर जेरोम टेलर की गेंद पर पवेलियन लौट गए. लेकिन पहले ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद ट्रिनबागो ने बल्लेबाज़ी में भी कोई गलती नहीं की. 



अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कलम ने आतिशी अंदाज़ में महज़ 27 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बना डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 214 से भी अधिक रहा. इस पारी में ब्रैंडन ने 7 छक्के और 2 चौके लगाए. 



मैक्कलम के साथ ही उनके हमवतन कॉलिन मुनरो ने भी 39 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी जमाए.