Australian Open: हैमस्ट्रिंग के 3 सेमी तक टूटे होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन खेले थे जोकोविच, टूर्नामेंट डायरेक्टर का बयान
Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच ने बीते रविवार ही ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का खिताब अपने नाम किया है. यह उनके करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था.
Novak Djokovic Hamstring Injury: ऑस्ट्रेलियन ओपन के डायरेक्टर क्रेग टिली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic Hamstring) ने गहरी हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था. बता दें कि जोकोविच ने ही इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने बीते रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिटसिपास को शिकस्त देकर रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीता.
टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने SEN स्पोर्ट्सडे के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने देखा था. उनकी हैमस्ट्रिंग 3 सेमी तक फटी हुई थी. मैंने स्कैन देखा था. डॉक्टर्स आपको यह सच बताएंगे. इस बारे में बहुत सारी अटकलें थीं कि यह सच है या नहीं. वाकई यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे इस तरह की चोट के साथ भी ऐसा दमदार खेल दिखा सकते हैं.'
क्रेग टिली ने कहा, 'जिस प्रोफेशनल तरीके से उन्होंने इस परेशानी को मैनेज किया है, यह लाजवाब है. वह जो भी करते हैं, उसमें बेहद फोकस रखते हैं. हर दिन के हर मिनट वह ऐसे ही एकाग्र रहते हैं. खाने-पीने से लेकर क्या करना है, कैसे करना है, सभी चीजें उनकी व्यवस्थित रहती हैं. वह जो भी करते हैं उसमें कोई ब्रेक डाउन नहीं होता. न ही वह मानसिक रूप से कभी टूटते हैं.'
नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी
जोकोविच ने बीते रविवार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का टाइटल जीता था. यह उनके करियर का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन था. आज तक इतने ऑस्ट्रेलियन ओपन किसी शख्स ने नहीं जीते हैं. इस टाइटल के साथ ही उनके करियर के कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या भी 22 हो चुकी है. इस मामले में वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल (22) की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. संभवतः अगले ग्रैंड स्लैम में वह नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें...