न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय टीम ने ईडन पार्क मैदान पर खेले गए मैच में उनकी टीम को लगातार दबाव में रखा जिसके कारण कीवी टीम को छह विकेट से हार मिली. विलियमसन ने कहा कि अगले मैच में मेजबान टीम को तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विलियमसन ने कहा, "कई सकारात्मक चीजें हैं. यहां बचाव करना मुश्किल था और ओस भी थी. हम जानत थे कि हमें 200 से ज्यादा का स्कोर करना होगा. भारत ने जिस तरह का खेल खेला इसका श्रेय उसे जाता है."
कीवी कप्तान ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को विकेट लेने की योग्यता पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, "धीमी गेंदें करना काम कर रहा था लेकिन ऐसा करना मुश्किल लग रहा था कि क्योंकि भारत ने हमें लगातार दबाव में रखा." उन्होंने कहा, "लेकिन हमें विकेट लेने के तरीके निकालने होंगे. यह जरूरी है कि हम अगले मैच में खेल के तीनों विभागों में सुधार करें."
दोनों टीमों के लिए बीच अब दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
पहले टी20 में मिली हार के बाद विलियमसन ने कहा, ' अगले मैच में करेंगे वापसी'
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jan 2020 12:24 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -