Cricket Association of Bengal: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) (Cricket Association of Bengal) से अलग हो गए. कैब ने उन्हें अनापत्ति पत्र (एनओसी) दे दिया है. वहीं साहा ने त्रिपुरा टीम में शामिल होने के लिए सीएबी से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) ले लिया है. कैब से अलग होने के बाद त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने साहा को टीम से जोड़ने की जानकारी दी.


त्रिपुरा टीम से जुड़ेंगे
युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों की मौजूदगी में भारतीय टीम से बाहर चल रहे साहा त्रिपुरा टीम के लिए खिलाड़ी के साथ ही मेंटॉर की भूमिका भी निभाएंगे. कैब ने अपने बयान में कहा, "ऋद्धिमान साहा कैब में आए और अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने एसोसिएशन से एनओसी की मांग की. साहा के अनुरोध पर कैब ने उन्हें दूसरे राज्य के लिए खेलने के लिए एनओसी दे दी. कैब ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं."


संयुक्त सचिव ने लगाया था आरोप
बता दें कि साहा (Wriddhiman Saha) और कैब के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. कैब के संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने आरोप लगाया था कि अनुभवी विकेटकीपर राज्य के लिये घरेलू मैच में नहीं खेलने के लिये बहाने बनाते थे. इस पर नाराज साहा (Wriddhiman saha) ने दास से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था जो उन्होंने नहीं किया. अब जब कैब अधिकारी को भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया तो साहा को जवाब मिल गया और उन्होंने यह फैसला किया.


मैंने पहले ही फैसला कर लिया था
एनओसी मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए साहा (Wriddhiman saha) ने कहा कि उनसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा, मुझसे पहले भी पूछा गया था, आज भी बार बार अनुरोध किया गया, लेकिन मैंने फैसला पहले ही कर लिया था. इसलिये मैंने आज एनओसी ले ली. 


कैब से कोई शिकायत नहीं
साहा (Wriddhiman saha) ने कहा कि उन्हें कभी भी बंगाल से कोई शिकायत नहीं होगी और भविष्य में जरूरत पड़ने पर फिर से सेवा के लिये तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा, मुझे बंगाल क्रिकेट संघ से कोई अहंकार संबंधित कोई मुद्दा नहीं था. बस किसी से असहमति थी इसलिये मुझे यह फैसला करना पड़ा.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 5th Test: बुमराह ने बल्ले से तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, बतौर कप्तान डेब्यू मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन!


IND vs ENG 5th Test: रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक तो खुशी से झूम उठे विराट कोहली, वायरल हुआ रिएक्शन