कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. इसके खिलाफ सीएबी ने लालबाजार सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सीएबी की वेबसाइट खोलने पर एक संदेश लिखा आता जिसमें यह बताया गया होता है कि कुछ तकनीकी कारणों से यह वेबसाइट अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है.


साइट को नौ जून की रात को हैक किया गया था जिसका पता 10 जून को चला. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.


इसके तुरंत बाद साइट को ठीक करने की कोशिश की गई. सीएबी को उम्मीद है कि वेबसाइट मंगलवार देर रात तक ठीक हो जाएगी.


सीएबी के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "लालबाजार की साइबर सेल में लिखित शिकायत 10 जून को दर्ज करा दी गई थी. हमें उम्मीद है कि यह समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी."