Disney Star और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच करार, भारतीय दर्शक इन मैचों का देख सकेंगे लाइव ब्रॉडकास्ट
Cricket Australia और डिज्नी स्टार के बीच यह करार अगले 7 सालों के लिए हुआ है. भारतीय फैंस बिग बैश लीग (BBL) और महिला बिग बैश लीग (WBBL) का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
Cricket Australia & Disney Star: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक करार किया है. इस करार के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों को भारतीय दर्शक डिज्नी स्टार (Disney Star) पर लाइव (Live) देख सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और डिज्नी स्टार के बीच यह करार अगले 7 सालों के लिए है.
2023-24 से शुरू होगा करार
बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और डिज्नी स्टार के बीच यह करार 2023-24 से शुरू होगा. इसके तहत डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग (BBL) और महिला बिग बैश लीग (WBBL) का लाइव प्रसारण करेगा. यहीं नहीं, इसके अलावा भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. इस तरह भारतीय क्रिकेट फैंस डिज्नी स्टार के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं.
2017-18 से सोनी के पास है अधिकार
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों का अधिकार अब तक सोनी नेटवर्क (Sony Network) के पास था, लेकिन अब डिज्नी स्टार (Disney Star) के पास यह अधिकार है. सोनी नेटवर्क के पास यह अधिकार 2017-18 सेशन से हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि हमें 2023-24 के सत्र से डिज्नी स्टार के साथ इस नयी भागीदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि डिज्नी स्टार भारत में खेल का पर्याय है. डिज्नी स्टार के साथ भागीदारी को लेकर हम बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें-