IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, मैथ्यू वेड को मिली कप्तानी
IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज में पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड को रेस्ट दिया गया है.
![IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, मैथ्यू वेड को मिली कप्तानी cricket australia announce squad for t20 series against india matthew wade named captain steve smith david warner return IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, मैथ्यू वेड को मिली कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/bb03794989f7993ed2d9ba32eb6061231696768300872251_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Squad For T20 Series Against India: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड को आराम मिला है. वहीं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टी20 टीम में वापसी हुई है.
कमिंस, मार्श और हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में रेस्ट दिया गया है. वहीं स्पिन ऑलराउंडर एशटन एगर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
मैथ्यू वेड को मिली कप्तानी, स्मिथ और वॉर्नर की वापसी
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कंगारू टीम के कप्तान होंगे. वहीं इस सीरीज से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टी20 टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड भी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?
वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचौं की सीरीज खेली गई थी. इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जीएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को खेला जाना है. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में और चौथा टी20 मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है. सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम? यहां जानिए कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)