सिडनी: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रखने के लिये उन्हें लुभावने करार की पेशकश की है। ऐसा दावा एक रिपोर्ट में किया गया है.
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हावर्ड ने ऐसे समय पर यह पेशकश की है जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ की नये भुगतान करार को लेकर सीए से ठनी हुई है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को अप्रैल मई में तरोताजा रखना चाहता है जबकि आईपीएल उसी दौरान खेला जाता है.
टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इस पेशकश को लेकर उत्साहित नहीं है. समझा जाता है कि सीए को खिलाड़ियों को इस करार पर राजी करने के लिये मोटा भुगतान करना होगा क्योंकि स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डालर से ज्यादा कमाते हैं.
वार्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डालर है लेकिन आईपीएल में अगले तीन साल में ही वह एक करोड़ डालर कमा सकते हैं.