इसी साल मार्च के महीने से दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का बैन अब खत्म होने के करीब है. ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी टीम को अगले विश्वकप में इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों की ज़रूरत पड़ेगी. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने उनके टीम में शामिल होने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.


क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबर्ट्स ने शुक्रवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का विश्व भर में आगामी टी20 लीग में प्रदर्शन अगले साल विश्व कप टीम में उनके चयन में अहम भूमिका निभाएगा.


स्मिथ और वार्नर दोनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेना है और राबर्ट्स ने कहा कि सीए इन टी20 प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखेगा.


राबर्ट्स ने एबीसी रेडियो से कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर इन टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर गौर करेंगे. इसलिए इन्हें देखना महत्वपूर्ण होगा.’’


स्मिथ और वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है जो मार्च में समाप्त हुआ.


आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, जबकि डेविड वॉर्नर को सनराइज़र्स हैदराबाद के द्वारा रिटेन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी 2017 सीज़न तक अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं.