Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी एक बार फिर यौन शोषण के आरोप से घिर गई है. इस बार यह मामला अस्सी के दशक का है. करीब 36 साल पुराने एक मामले में एक पूर्व अंडर-19 पुरुष क्रिकेटर ने ये आरोप लगाया है.


एबीसी चैनल की एक रिपोर्ट में जैमी मिचेल (यौन शोषण पीड़ित) ने बताया है कि जब वह अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत और श्रीलंका दौरे पर थे, तब टीम के एक अधिकारी ने उनका यौन शोषण किया था. मिचेल ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जारी किए अपने एक बयान में बताया, 'साल 1985 में भारत-श्रीलंका दौरे की आखिरी रात को कोलंबो में मेरा यौन शोषण किया गया. मेरी क्रिकेट लाइफ को हाईलाइट करने की बजाय इस दौरे ने मुझे कई सालों तक ट्रॉमा और तनाव दिया.'


बयान में आगे कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास इस मुद्दे पर ध्यान देकर और सही काम करके अपनी अलग पहचान बनाने का मौका है. यहां मेरा मतलब पारदर्शिता से है. मुझे कई सवालों के सही जवाब चाहिए. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सवालों की एक लिस्ट भेजने जा रहा हूं.'


यौन शोषण के इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा है, 'हम जैमी मिचेल के साहस की प्रशंसा करते हैं. हम पुलिस की कार्रवाई में पूरी तरह मदद करेंगे. किसी भी तरह के यौन शोषण की घटनाओं पर सहिष्णुता नहीं बरती जाएगी.'


पूर्व कप्तान और तत्कालीन राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता ग्रेग चैपल ने इस मामले पर कहा कि इस आरोप से वे आश्चर्यचकित हैं और चाहते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले में ऑर्गनाइजेशन का बचाव करने की बजाय मानवीय मूल्यों के आधार पर पीड़ित की मदद करे.


यह भी पढ़ें..


WV Raman on Indian Pacers: डब्ल्यू वी रमण ने बताया शमी और बुमराह में अंतर, इस गेंदबाज को बताया ज्यादा बेहतर


New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न