टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलना लगभग तय, बोर्ड ने दी यह जानकारी
कोरोना वायरस की वजह से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अधिकतर देशों की नज़रें टीम इंडिया के साथ सीरीज खेलने पर हैं.
कोरोना वायरस से क्रिकेट को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. नुकसान की भरपाई के लिए अधिकतर देशों के क्रिकेट बोर्ड की नज़रें बीसीसीआई पर हैं. क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होने पर हर देश टीम इंडिया के साथ क्रिकेट सीरीज खेलना चाहता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि इस साल के अंत में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज होने की संभावना 90 फीसदी है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर हाल में इंडिया के साथ यह सीरीज खेलना चाहता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के टेलीकास्ट राइट से 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है.
यह श्रृंखला अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ रॉबर्ट्स ने कहा, ''आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है. मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है लेकिन दस में से नौ जरूर है.''
उन्होंने कहा, ''अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं. अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है.''
इंग्लैंड दौरा तय नहीं
आस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है, लेकिन इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का इंतजार करेगा. रॉबर्ट्स ने कहा, ''हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे. हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है. उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आयेगी.''
ऑस्ट्रेलिया को इस साल अक्टूबर-नवंबर में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन करना है. लेकिन हर गुजरते दिन के साथ वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना कम होती जा रही है. इंडिया 2021 में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा.
इस खास तरीके से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटे हैं क्रिकेटर्स, सामने आया वीडियो