आईसीसी के वर्ल्ड कप रद्द करने के फैसले से फैंस का टीम इंडिया को मैदान पर दोबारा देखने का इंतजार और बढ़ गया है. दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के मैदान पर उतरने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरा भी टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा और वहां पहुंचने पर क्रिकेटर्स को दो हफ्ते तक क्वारंटीन रहना होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि इंडियन क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलियाी दौरे पर क्वारंटीन पीरियड की अवधि में कोई छूट नहीं मिलेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्वारंटीन पीरियड में थोड़ी छूट चाहते थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने क्वारंटीन पीरियड के दौरान खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बेहतर सुविधा देने का दावा किया है. उन्होंने कहा,
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकता बॉयो सिक्योर वातावरण तैयार करने की है. उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी क्वारंटीन होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि आईपीएल से लौटे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भी क्वारंटीन रहना होगा. बता दें कि इस महीने बॉयो सिक्योर वातावरण में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से ही चार महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सितंबर के अंत तक अपने देश की सीमाओं को बंद कर रखा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई हैं. इस वजह से भी कोविड 19 को रोकने के लिए बनाए गए नियमों में खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई छूट मिलने की संभावना नहीं दिखती है.
IPL 2020: दुबई में होगा आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन, चेयरमैन ने किया एलान