Cricket Australia: डेविड वॉर्नर (David Warner) को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान मिल सकती है. उनकी कप्तानी पर लगे बैन को हटाने का विचार किया जा रहा है. वॉर्नर पर साल 2018 में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. अब शुक्रवार को होने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बोर्ड मीटिंग में इस बैन को लेकर चर्चा की जाएगी. ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


वॉर्नर अपने कैरियर के 100 टी20 और 100 टेस्ट मैच खेलने के करीब हैं. आरोन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के बाद वह टीम की कप्तानी के दावेदार हैं. हालांकि मौजूदा नियमों के तहत वह कप्तानी नहीं कर सकते. एएपी की रिपोर्ट में कहा गया है, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नियमों में बदलाव करना होगा ताकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सके. होबार्ट में शुक्रवार को होने वाली बैठक में निदेशक इस पर चर्चा करेंगे.' रिपोर्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन लाचलान हेंडरसन के हवाले से यह भी कहा गया कि जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जाएगा.


हेंडरसन ने कहा है, 'डेविड वॉर्नर मैदान पर अच्छा कर रहे हैं. वह मैदान के बाहर रहकर भी टीम की मदद कर सकते हैं. डेविड के लीडरशिप बैन के सम्बंध में सबसे पहले हमें नियमों की समीक्षा करनी होगी. अगर डेविड को कप्तानी सौंपनी है तो उससे पहले नियमों में जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं. हमारी कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके, नियमों की समीक्षा हो जाए.'


कप्तानी के लिए डेविड वॉर्नर हैं सबसे आगे
आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही यह चर्चा का विषय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगला वनडे कैप्टन कौन होगा. डेविड वॉर्नर इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि उन पर साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग घटना के बाद कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स लगातार यह कह रहे हैं कि वॉर्नर को दूसरा मौका जरूर मिलना चाहिए. आरोन फिंच भी वॉर्नर का नाम आगे बढ़ा चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव


Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न