Australia Squad For West Indies ODI Series: पाकिस्तान का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम घर पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं ट्रेविस हेड को उपकप्तानी सौंपी गई है. 


ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 2 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं की है. 


वनडे सीरीज से 5 बड़े खिलाड़ी बाहर


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नियमित कप्तान पैट कमिंस, स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं दिखेंगे. इन तीनों के अलावा ऑलराउंडर मिचेल मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी नहीं चुना गया है. वहीं तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को पहली बार टीम में शामिल किया गया है और लंबे वक्त बाद झाय रिचर्डसन को भी मौका मिला है. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम ज़म्पा.


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे- 2 फरवरी- मेलबर्न


दूसरा वनडे- 4 फरवरी- सिडनी


तीसरा वनडे- 6 फरवरी- कैनबरा


यह भी पढ़ें-


PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में बाबर और रिजवान नहीं करेंगे ओपनिंग? 12 जनवरी को न्यूजीलैंड से पहला टी20