Team Of World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को बनाया कप्तान, 4 भारतीयों को मिली जगह, देखें पूरी टीम
World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम ऑफ वर्ल्ड कप 2023 के लिए 11 खिलाड़ियों के नामों का चयन किया है. भारत के 4 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम ऑफ वर्ल्ड कप में जगह मिली है.
Cricket Australia Team of the World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले हो चुके हैं. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलने वाली टॉप-4 टीमों का फैसला हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम ऑफ वर्ल्ड कप 2023 के लिए 11 खिलाड़ियों के नामों का चयन किया है. भारत के 4 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम ऑफ वर्ल्ड कप में जगह मिली है. विराट कोहली के अलावा रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टीम ऑफ वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है.
भारतीय दिग्गज विराट कोहली बनाया टीम का कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्विंटन डीकॉक और डेविड वार्नर को चुना है. जबकि तीसरे नंबर के लिए न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र को चुना गया है. भारतीय दिग्गज विराट कोहली को नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है. साथ ही विराट कोहली टीम का कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली के अलावा मिडिल ऑर्डर में एडन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यॉन्सेन और भारतीय दिग्गज रवीन्द्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को मिली जगह
इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा को स्पिनर के रूप में जगह मिली है. इसके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
Cricket Australia picks the "Team of the World Cup 2023":
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2023
De Kock, Warner, Rachin, Kohli (C), Markram, Maxwell, Jansen, Jadeja, Shami, Zampa, Bumrah, Madushanka (12th man) pic.twitter.com/K1u96Cqcz1
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ वर्ल्ड कप-
क्विंटन डीकॉक, डेविड वार्नर, रचिन रवीन्द्र, विराट कोहली (कप्तान), एडन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यॉन्सेन, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुसंका (रिजर्व प्लेयर)
ये भी पढ़ें-