एक्सप्लोरर
Advertisement
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में लाबुशेन को जगह, इस अनुभवी बल्लेबाज को किया गया बाहर
उस्मान ख्वाजा पिछले साल वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे, लेकिन एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट दुनियाभर में बंद हैं. इसके बावजूद क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां जारी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार 30 अप्रैल को क्रिकेटरों की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की. सीए ने इस लिस्ट से टीम के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बाहर कर दिया है. वहीं पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है.
उस्मान ख्वाजा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और साथ ही इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज में भी वो टीम का अहम हिस्सा थे. हालांकि एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो टीम से ड्रॉप हो गए और अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. पांच साल में पहली बार वो बाहर हुए हैं.
शानदार प्रदर्शन का लाबुशेन को ईनाम
दूसरी तरफ, पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लाबुशेन को सीए ने इस सूची में शामिल किया है. लाबुशेन को एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा गया था और उसके बाद उन्होंने लगातार रन बनाए. अब वो वनडे टीम का भी हिस्सा बन चुके हैं. सीए ने जिन छह नए नामों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशेन के अलावा, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, जो बर्न्स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं. वहीं, ख्वाजा के अलावा नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लिस्ट- स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, टिम पेन, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, जो बर्न्स, एरॉन फिंच, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा. ये भी पढ़ेंभ्रष्टाचार के आरोप में ICC ने की कार्रवाई, T10 लीग के टीम मालिक पर लगाया बैन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement