नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल से जून के बीच में हो सकता है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस टूर्नामेंट में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सीए ने इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है.


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन निक हॉकले ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों को सशर्त एनओसी मिलेगी. आईपीएल के पिछले सीजन में 19 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जो संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला गया था, लेकिन अब आईपीएल का आगामी सीजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भारत में शुरू हो सकता है. एक बार फिर से दर्जनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है.


निक हॉकले ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से बात करते हुए कहा, 'आईपीएल ने पिछले साल अपना जैव सुरक्षित वातावरण साबित किया था. ऐसे में अब आईपीएल 2021 के सीजन के लिए हमारे पास जब आवेदन आएंगे तो हम हर मामले पर उनकी योग्यता के आधार पर विचार करेंगे.'


वहीं, प्लेयर्स एजेंट ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ब्रेक के दौरान आईपीएल का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि अक्सर इन्हीं तीन महीनों में आईपीएल का आयोजन होता आ रहा है, जब दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद रहती है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने शुरू में संकेत दिया था कि यह एनओसी पर हस्ताक्षर करेगा, जब तक कि व्यक्तिगत चोट के मुद्दों पर विचार नहीं किया जाता.