Australia's New Captain: एशेज सीरीज से ठीक 2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए पैट कमिंस से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने उनके सीक्रेट्स जानने चाहे थे. यह बात कप्तान कमिंस ने खुद बताई है. एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के चयन पैनल ने उनसे कहा था कि अगर उनका कोई राज है, तो वे साझा कर दें.


दरअसल, इसी महीने टिम पैन ने एक पुराने सेक्स चैट मामले को लेकर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी काफी बदनामी हुई थी. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने नए कप्तान के साथ इस तरह का कोई पुराना विवाद नहीं चाहता. यही कारण था कि पैट कमिंस को कप्तानी देने से पहले चयन समिति ने उनसे उनके राज जानने चाहे थे.


कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वां टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं. उनके साथ पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है, जिन्हें तीन साल पहले 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद निलंबित कर दिया गया था.


टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं पैट कमिंस


पैट कमिंस इस वक्त आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर हैं. 28 साल के कमिंस ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और 164 विकेट चटकाए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज हैं. 17 नवंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 18 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था 


65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कमान


पैट 65 साल के इतिहास में पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई है. उनसे पहले साल 1956 में तेज गेंदबाज रे लिंडवेल को भारत दौरे के लिए एक टेस्ट मैच का कप्तान चुना गया था.


यह भी पढ़ें..


Rohit-Shreyas Dance: शहरी बाबू गाने पर श्रेयस के साथ रोहित-शार्दुल का डांस, इंस्टाग्राम पर छा गई हिटमैन की यह अनोखी बधाई


IND vs NZ 1st Test: '10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई..', कानपुर के दर्शकों ने श्रेयस को कुछ इस तरह किया चीयर अप