T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश से भिड़ेगी कंगारू टीम
इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया में होना तय है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मुकाबले खेलने का फैसला किया है.
![T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश से भिड़ेगी कंगारू टीम Cricket Australia to play five T20 matches against Bangladesh in August, BCB informs T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश से भिड़ेगी कंगारू टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/754029c8c246208bb1fe1d9a2575979c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS Vs BAN: कोरोना वायरस के कहर के बीच अगले महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. तमाम क्रिकेट खेलने वाले देशों ने अपने अगले कुछ महीनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी और मेजबान टीम के साथ पांच टी20 मुकाबले खेलेगी. दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बारे में जानकारी दी है. बीसीबी ने कहा है कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन की बजाए पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. साल 2005-06, 2011 और 2017 के बाद यह केवल चौथी बार होगा जब आस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी.
पहले जो शेड्यूल था उसके मुताबिक न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था. न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खत्म होने के बाद आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी थी.
पिछले साल रद्द हो गई थी टेस्ट सीरीज
लेकिन अब नए शेड्यूल के मुताबिक आस्ट्रेलिया अगस्त की शुरूआत में वेस्टइंडीज का दौरा करने के बाद सीधे बांग्लादेश का दौरा करेगा. इसके बाद न्यूजीलैंड फिर बांग्लादेश का दौरा करेगा. वेस्टइंडीज दौरे पर आस्ट्रेलिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टी20 मुकाबले खेलने के लिए सहमत हो गई. बीसीबी ने कहा, " जैसा कि पता चला है कि आस्ट्रेलिया तीन की बजाय पांच टी 20 मैच खेलने पर सहमत हो गया है. यह आठ से नौ दिनों तक चलेगा. हम अच्छी तरह से टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं."
आस्ट्रेलिया को पिछले साल टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंगारूओं ने अपना दौरा रद्द कर दिया था.
IPL दोबारा शुरू करवाने पर BCCI के सामने बड़ी चुनौती, ऐसे तलाशा जा रहा है समाधान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)