ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार की भविष्यवाणी पर हरभजन हुए ट्रॉल
नई दिल्ली: भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर बड़े-बड़े दावे और भविष्यवाणी करने वाले हरभजन सिंह का अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. जैसे ही पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार मिली हरभजन ट्रॉल शुरू हो गया.
दिलचस्प बात ये है कि हरभजन को ट्रोल करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी हैं. हालांकि, ट्रॉलिंग में वॉर्नर ने सिर्फ ट्वीट को रिट्वीट किया, लेकिन कोई कमेंट नहीं किया.
खास बात ये है कि वॉर्नर ही नहीं भारतीय फैंस भी हरभजन के उस ट्वीट पर खूब चुटकी ली है, जिसमें फिरकी के बादशाह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार की भविष्यवाणी की थी.
आपको बाता दें कि हरभजन ने ट्वीट कर कहा था कि यदि स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर अच्छा क्रिकेट खेलती है तब भी उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि आज तक भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीमों में से यह सबसे कमजोर टीम है.
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की शिकस्त के साथ ही हरभजन का ये आकलन गलत साबित हुआ है, जिसके बाद उन्हें अपना बयान बदलना पड़ा है.
भारत की हार के बाद हरभजन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ को बधाई भी दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल बाद भारत को उसकी सरजमी पर हराने में कामयाब हुई.
Take a bow @stevesmith49 that's an outstanding inn on that pitch actually no pitch..where it looks difficult to play every ball..IndvsAus
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2017
Credit to @CricketAus 4 playing unbelievable well on tht wicket.let's hope we play on good tracks frm here onwards nd get th right results
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2017
— cricket.com.au (@CricketAus) February 25, 2017