कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट से जुड़ी हुई गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं. क्रिकेट टूर्नामेंट्स के लगातार रद्द होने की वजह से इससे जुड़े हुए संघों को भारी वित्तिय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. नुकसान की भरपाई के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की इच्छा जताई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में इस सीरीज का आयोजन करना चाहता है.
वैसे भारत को पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इस दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ रोबर्ट्स ने ऐसे संकेत दिए हैं कि नवंबर में शुरू होने वाली इस सीरीज में एक टेस्ट मैच और जोड़ा जा सकता है.
बीसीसीआई के साथ अपने संबंधों को मजबूत बताते हुए रोबर्ट्स ने कहा है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की संभावना है, लेकिन अभी इस समय कुछ भी निश्चित नहीं है. रोबर्ट्स ने कहा, "आने वाले सीजन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर कोई भी निश्चितता नहीं है, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि बीसीसीआई और सीए के रिश्ते काफी मजबूत हैं."
उन्होंने कहा, "हमने भविष्य में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की इच्छा जाहिर की है. यह ऐसी चीज है जिसे लेकर हम दोनों प्रतिबद्ध हैं. सवाल यह है कि क्या हम इसे 2023 की कार्यक्रम से पहले अस्तित्व में ला सकते हैं या नहीं."
विश्व कप पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वर्ल्ड कप की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर भी सील रखने की घोषणा की है. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त तक आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं लेगा.
कोरोना के बाद कैसे BCCI पर निर्भर होंगे दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड्स, पाकिस्तान को होगा सबसे ज्यादा नुकसान