कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को टाल दिया गया है. इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच होना था. वर्ल्ड कप का आयोजन अब अगले साल होगा.


क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, "हम आईसीसी के टी-20 विश्व कप के स्थगित करने के फैसले को मंजूर करते हैं. यह फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों, अधिकारियों, स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. कोविड-19 पूरे विश्व में खेल टूर्नामेंट पर असर डाल रहा है और क्रिकेट इससे अलग नहीं है. मौजूदा स्थिति में अक्टूबर में 16 टीमों की मेजबानी करने का जोखिम इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए काफी साबित हुआ."


मेजबान का फैसला अभी नहीं


आस्ट्रेलिया और भारत आईसीसी के अगले दो टी-20 विश्व कप की मेजबानी की रेस में हैं लेकिन कौन सा देश किस साल में मेजबानी करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है. यह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ही तय हो पाएगा.


हॉक्ले ने हालांकि उम्मीद जताई है कि जब विश्व कप की नई तारीखें आएंगी और आस्ट्रेलिया को मेजबानी मिलेगी तो वह बेहतरीन टर्नामेंट आयोजित कराएगा. उन्होंने कहा, "इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए काफी सारी मेहनत की गई थी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो पूरे जुनून और समर्पण के साथ इसमें जुड़े थे."


उन्होंने कहा, "इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में हुआ महिला टी-20 विश्व कप ऐतिहासिक साबित हुआ था और मुझे पूरी उम्मीद है कि पुरुष संस्करण भी शानदार रहेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि इस फैसले के बाद हमें मौका मिलेगा कि 2021 या 2022 में हम प्रशंसकों का पूरे देश में फैले बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में सुरक्षित माहौल में स्वागत करेंगे."


बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए तैयारी नहीं होने के संकेत दे दिए थे. पिछले कुछ महीनों से ही कयास लगाया जा रहा था कि इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होगा. हालांकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप करवाने की संभावनाएं खोजने के चलते ही फैसला लेने में देरी की.


ICC रैंकिंग में बेन स्टोक्स ने किया कमाल, स्टार खिलाड़ी को पीछे हटाकर पाया पहला स्थान