कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रोबर्ट्स ने साफ किया है कि वह वर्ल्ड कप का आयोजन करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया किया क्रिकेटर्स और फैंस के स्वास्थ्य के साथ कोई खतरा मोल नहीं लिया जाएगा.


वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र केविन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात की है. केविन ने इस साल इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी मीडिया से बात की. केविन ने कहा, ''आगे क्या होगा इस पर तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन बीसीसीआई के साथ हमारे संबंध काफी बेहतर हैं और भविष्य में हम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल सकते हैं.''


केविन से सवाल पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में कितने देश हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही उनसे यह भी सवाल किया गया गया कि दूसरे देशों से आने वाले दर्शकों को वायरस से बचाया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''हम सरकार के साथ लगातार बात कर रहे हैं. हमें सबसे पहले जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है. हम किसी के स्वास्थ्य के साथ खतरा मोल नहीं लेंगे, चाहे फिर वो ऑस्ट्रेलियाई टीम हो या कोई और.''


केविन ने सहमति जताई कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ सभी देश चाहते हैं कि कुछ पॉजिटिव हो, लेकिन कोई भी देश स्वास्थ्य से जुड़े हुए मापदंड़ों को लेकर खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा, ''8 मार्च के हमने महिला विश्व कप का ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला है. किसने कल्पना की थी कि लॉकडाउन की वजह से ऐसे हालात बन जाएंगे.''


बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप खेला जाना है. हालांकि अभी वर्ल्ड कप पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि आईसीसी ने इससे पहले साफ कह है कि वह अगस्त तक वर्ल्ड कप के लिए इंतजार करेगा.


इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल