Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया मदद के लिए आगे आया है. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये देने का एलान किया है. इतना ही नहीं सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदानी ने जानकारी दी है उनका क्लब मदद के लिए 50 लाख रुपये और जुटाने की कोशिश करेगा.


उन्होंने कहा, ''बाकी 50 लाख रुपये का उपयोग सामुदायिक उद्देश्यों के लिये किया जाएगा. काम नहीं होने पर भी हम अपने प्रत्येक कर्मचारी को वेतन देंगे.'' बता दें कि क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ब्रेबोर्न स्टेडियम में टेस्ट और वनडे का आयोजन करता है. वह बीसीसीआई का एसोसिएट सदस्य है.


बीसीसीआई भी आ चुका है मदद के लिए आगे


इससे पहले बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 50 करोड़ रुपये देने का एलान किया था. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए मौजूदा खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी भी मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आ रहे हैं.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं. उपकप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 80 लाख रुपये की मदद कर चुके हैं.


भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 50-50 लाख रुपये मदद के तौर पर दिए हैं. वहीं दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर भी मदद के लिए 59 लाख रुपये दान दे चुके हैं.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव पर BCCI का जवाब- पूरी दुनिया थमी हुई है, कुछ नहीं कहा सकता