Cricket Commentator Earning: क्रिकेट मैच में क्रिकेटर्स के अलावा बाकी कई और लोग भी अच्छी कमाई करते हैं, जिसमें कमेंट्री करने वाले कॉमेंटेटर भी शामिल होते हैं. कॉमेंटटर्स अपनी कमेंट्री के साथ मैच को और दिलचस्प बनाते हैं. अक्सर पूर्व क्रिकेटर्स ही कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी कॉमेंटेटर देखने को मिलते हैं, जो क्रिकेट फील्ड से नहीं जुड़े होत हैं यानी उन्होंने पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला होता है. तो आइए जानते हैं कि एक मैच में कॉमेंटेटर की कमाई कितनी होती है.
कॉमेंटेटर की कमाई को लेकर मौजूदा वक्त के मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने बात की. अपनी शानदार कमेंट्री के लिए प्रचलित आकाश चोपड़ा ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कॉमेंटेटर की कमाई का खुलासा किया.
शो पर आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि कोई कॉमेंटेटर कितना बना (पैसा) सकता है? इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि ज्यादातर एक मैच की फीस मिलती है, जिसमें 6 से 10 लाख रुपये रोजाना की कमाई हो सकती है. इस लिहाज से अगर कोई कॉमेंटेटर साल में 100 दिन कमेंट्री करता है, तो वह एक साल में 10 करोड़ रुपये कमा लेगा.
फैंस को अब भी याद है 2024 टी20 वर्ल्ड कप की कमेंट्री
अक्सर ऐसा होता है कि किसी ऐतिहासिक मैच की कमेंट्री फैंस के जहन में बस जाती है. ऐसे ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप की कमेंट्री भी फैंस के दिल-ओ-दिमाग में घर कर चुकी है. आखिरी ओवर में जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लपका था, तब जतिन सप्रू ने लॉन्ग ऑफ बोलकर जो कमेंट्री की थी, वो आज भी फैंस के दिलों में घर कर चुकी है.
गौरतलब है कि जब टीवी इतनी प्रचलित नहीं थी, तब लोग रेडियो पर सिर्फ कमेंट्री सुनकर मैच का लुत्फ लिया करते थे. अब लोग मैच देखने के साथ कमेंट्री का आनंद लेना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें...
मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को सीजन खत्म होने पर दी बधाई, फैंस बोले- शादी कब?