T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक गेंद और बल्ले की जोरदार टक्कर देखने को मिली है. कई उलटफेरों ने इस वर्ल्ड कप को रोमांचक बना दिया है. मैदान पर तो खिलाड़ी धमा-चौकड़ी मचा ही रहे हैं, लेकिन खेल के इतर भी कई दिलचस्प नजारे और वाकिये देखने को मिले हैं. कभी स्टेडियम में कोई अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता नजर आया है तो कभी विराट कोहली के होटल रूम में घुसपैठ होती दिखाई दी है. मंगलवार को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड (NZ vs ENG) मैच के दौरान भी ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल के नजरिए से बेहद अहम इस मुकाबले में एक दर्शक किताब पढ़ते दिखाई दिया. लाइव मैच के दौरान दूसरी पारी के ठीक शुरुआत में यह नजारा कैमरे में कैद हुआ. ICC ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दर्शक अमेरिकी उपन्यासकार क्लाइव कसलर की नॉवेल 'क्रिसेंट डान' पढ़ता नजर आ रहा है. 






इस क्रिकेट फैन के अलावा एक अन्य फैन ने भी कैमरे को आकर्षित किया. यह फैन पूरी तरह बैटमैन की ड्रेस में स्टेडियम में बैठा नजर आया. कैमरा जब इस फैन की ओर घूमा तो इस बैटमैन ने कैमरे को देखकर 'I am watching you' वाला इशारा किया.






यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण


T20 WC 2022: टीम इंडिया के लिए भी आसान नहीं है सेमीफाइनल में एंट्री, बारिश बन सकती है सबसे बड़ी विलेन