India Squad for Australia Series: मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन में लाजवाब आंकड़ों के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस हर कोई हैरान है.


एक्सपर्ट्स और फैंस सरफराज के हालिया फर्स्ट क्लास आंकड़ों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर BCCI को लताड़ लगा रहे हैं. दरअसल, सरफराज खान अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 3380 रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 80.47 रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. वह एक बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.


सरफराज खान का बल्ला पिछले तीन सीजन से तो आग उगल रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 2019-20 में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. इसके बाद 2021-22 में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन जड़े. 2022-23 सीजन में भी वह अब तब 89 की औसत से 801 रन बना चुके हैं.






























यह भी पढ़ें...


FIFA Awards: फीफा बेस्ट प्लेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 14 खिलाड़ी, जानें कौन-कौन है रेस में शामिल