Social Media Reactions On West Indies Victory: गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने तकरीबन 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता. वहीं, गाबा में वेस्टइंडीज की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, गाबा में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई. भारतीय टीम ने तकरीबन 3 साल पहले गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 329 रन बनाकर हराया था. इस जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे थे.


सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?


आज वेस्टइंडीज की जीत के हीरो शेमर जोसेफ रहे. शेमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ऋषभ पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ऋषभ पंत के साथ शेमर जोसेफ को दिखाया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर वेस्टइंडीज की जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कंगारू टीम महज 207 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ओपनर उतरे स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वेस्टइंडीज के लिए शेमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किया. गसटिन ग्रेव्स को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 8 रनों से हारी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट


U19 World Cup 2024: USA के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है टीम इंडिया, पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11