Watch: जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं Ajinkya Rahane, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
Ajinkya Rahane Video: अजिंक्य रहाणे पिछले 2 साल से लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वे लंबे समय से सीमित ओवर्स के क्रिकेट से बाहर हैं और अब टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.
![Watch: जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं Ajinkya Rahane, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट Cricket fans reaction over Ajinkya Rahane's Gym Video post on Instagram Watch: जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं Ajinkya Rahane, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/4d1b42a549bbd50b5a764c8b20280115_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajinkya Rahane New Post: भारतीय टेस्ट क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने जिम में वर्जिश करते अपना एक टाइम लैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो पर उन्हें पॉजिटिव के साथ-साथ निगेटिव कमेंट भी खूब मिल रहे हैं. कुछ फैंस उन्हें फॉर्म सुधारने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ उन्हें क्रिकेट के मैदान में भी थोड़ी दौड़ लगाने को कह रहे हैं. एक आलोचक ने तो यह कह कर मजे लिए कि हम आपको IPL में मिस करेंगे.
दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. सीमित ओवर के क्रिकेट से तो उनकी काफी पहले ही छुट्टी हो चुकी है लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा है. पिछले साल उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 20 की औसत से महज 479 रन बनाए थे. इस साल भी 2 टेस्ट मैच में वे केवल 68 रन बना पाए. इस दौरान वे टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
View this post on Instagram
अजिंक्य रहाणे सफेद गेंद से खेले जाने वाले सीमित ओवर्स के क्रिकेट से पहले ही बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच खेले भी उन्हें 3 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. 2018 में उन्होंने आखिरी बार वनडे में टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी.
IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत
अजिंक्य रहाणे IPL में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पिछले सीजन में उन्हें महज 2 मैचों में मौका मिला था और इनमें भी वह 8 रन ही बना सके थे. उन्होंने इस बार मेगा ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रखी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)