IND vs SA 1st Test: एक बार फिर कवर ड्राइव शॉट खेलकर आउट हुए Virat Kohli, फैंस बोले- भगवान के लिए बाहर जाती गेंदों को न छूआ कीजिए
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली महज 18 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs SA 1st Test: कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर वही गलती की जो वे पिछले 2 साल से कई बार कर चुके हैं. सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में वे ऑफ स्टम्प से बहुत बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाकर अपना विकेट दे बैठे. पहली पारी में भी वह ऐसे ही आउट हुए थे. इस बार मार्को जेनसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली 32 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.
इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ और इंग्लैंड दौरे पर भी वे ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई गेंदों पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में आउट हुए थे. अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी यह सिलसिला जारी है. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में लुंगी नगिडी ने भी उन्हें इसी तरह की गेंद पर स्लिप में कैच आउट कराया था.
अब जब एक बार फिर कोहली उसी अंदाज में आउट हुए तो ट्विटर पर क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं. कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि भगवान के लिए इस तरह की गेंदों को न छूआ कीजिए.
Dear Virat Kohli,
— Koushik (@koush1k_p) December 29, 2021
For god sake please leave these kind of balls which are well outside off.
Let us witness that vintage Kohli masterclass innings again. #Kohli #INDvsSA pic.twitter.com/JS6QY9ol3K
Nothing just a Short love story of Virat Kohli and Outside off stump balls :-#INDvsSA #ViratKohli #Virat #Kohli pic.twitter.com/qoJg9kzNUt
— Innocent Child (@bholaladkaa) December 29, 2021
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और सुनील गावस्कर उन्हें इस शॉट से बचने और ज्यादातर बैकफुट पर खेलने की सलाह भी दे चुके हैं. सुनील गावस्कर ने तो उन्हें सचिन तेंदुलकर से भी इस बारे में बात करने की सलाह दी थी. अब ट्विटर यूजर्स भी उन्हें बता रहे हैं कि सचिन ने बिना कवर ड्राइव लगाए भी 241 रन की पारी खेली थी. कोहली को अब उनसे कुछ सीखने का वक्त आ गया है.
It's about time he gets a Masterclass from the God #Kohli pic.twitter.com/gUXCZ9k6O8
— Shammu fan account (@Adi_Raiker) December 29, 2021
Just virat kohli thing.. #SAvsIND #Kohli #viratkholi pic.twitter.com/uVaMYeJvnH
— Saurav (@saurav535) December 29, 2021
Some one : Don't do that mistake again
— jonsnow 123 (@Rajvardan13) December 29, 2021
Me : okay
Me : next minute doing same thing again and again #kohli #Centurion #Virat #SAvsIND #viratkholi pic.twitter.com/TY0jEKsMUI
यह भी पढ़ें..