IND vs SA 1st Test: कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर वही गलती की जो वे पिछले 2 साल से कई बार कर चुके हैं. सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में वे ऑफ स्टम्प से बहुत बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाकर अपना विकेट दे बैठे. पहली पारी में भी वह ऐसे ही आउट हुए थे. इस बार मार्को जेनसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली 32 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.


इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ और इंग्लैंड दौरे पर भी वे ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई गेंदों पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में आउट हुए थे. अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी यह सिलसिला जारी है. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में लुंगी नगिडी ने भी उन्हें इसी तरह की गेंद पर स्लिप में कैच आउट कराया था.


अब जब एक बार फिर कोहली उसी अंदाज में आउट हुए तो ट्विटर पर क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं. कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि भगवान के लिए इस तरह की गेंदों को न छूआ कीजिए.










पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और सुनील गावस्कर उन्हें इस शॉट से बचने और ज्यादातर बैकफुट पर खेलने की सलाह भी दे चुके हैं. सुनील गावस्कर ने तो उन्हें सचिन तेंदुलकर से भी इस बारे में बात करने की सलाह दी थी. अब ट्विटर यूजर्स भी उन्हें बता रहे हैं कि सचिन ने बिना कवर ड्राइव लगाए भी 241 रन की पारी खेली थी. कोहली को अब उनसे कुछ सीखने का वक्त आ गया है. 














यह भी पढ़ें..


KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, हो सकते हैं कप्तान


IND vs SA 1st Test: खाली वक्त में अपने डांस मूव्स पर मजेदार बातचीत करते नजर आए शार्दुल-अश्विन, तेज गेंदबाज ने कहा- कंधे तो अच्छे हिला ही सकते हो