रोहित शर्मा ने आज रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. ये शतक रोहित के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. रोहित ने अपना दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया. लंच ब्रेक होने तक रोहित दोहरा शतक मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए और जब वो 199 रन पर पहुंचे तभी लंच ब्रेक का एलान कर दिया. रोहित ने ब्रेक से वापसी करते ही दोहरा शतक जड़ दिया.
रोहित इस टेस्ट सीरीज में कुल 529 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 132.25 का था. इसमें रोहित के नाम तीन टेस्ट शतक है. 32 साल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देख अब ट्विटर पर यूजर्स रोहित की तारीफ कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क 576 और डेविड वॉर्नर के 543 रन के बाद तीसरे नंबर पर आ चुके हैं.