Cricketers On Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं रहे. गुरूवार रात पूर्व पीएम ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. राजनीति के अलावा अन्य क्षेत्रों के मशहूर हस्तियों ने स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने मनमोहन सिंह से जुड़ी यादों को साझा कर श्रद्धांजलि दी. भारत के क्रिकेटर हरभजन सिंह के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया.


'पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता...'


भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं. संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता है.














वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह ने क्या लिखा-


वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा है- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी संवेदनाएँ. ओम शांति... जबकि पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा है- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर. एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.


ये भी पढ़ें-


INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीती टीम इंडिया


मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत