वर्ल्ड कप 2019 भारतीय टीम के लिए भले ही उतना अच्छा न रहा हो क्योंकि टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और भारतीय टीम अपने अगले दौरे यानी की वेस्टइंडीज पर पूरा फोकस कर रही है. 3 वनडे, 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चुनाव हो गया है. सेलेक्टर्स पहले ही टीम बना चुके हैं जहां इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी नाम है. रणजी ट्रॉफी और आईपीएल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सैनी को पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नीली जर्सी में देखा जाएगा. लेकिन क्या इस तेज गेंदबाज के बारे में ये तीन चीजें जानते हैं.

200 रुपये में खेलते थे मैच

नवदीप के शुरूआती दिन काफी मुश्किल भरे रहे थे. साल 2017 में उन्हें आईपीएल में दिल्ली के लिए चुना गया लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद वो बैंगलोर की टीम में आए और सबको चौंका दिया. नवदीप अपनी शुरूआती दिनों में टेनिस बॉल क्रिकेट में 200 रुपये में मैच खेला करते थे.



रणजी ट्रॉफी 20187-18 और विजय हजारे ट्राफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट

हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट के दम पर ही भारतीय टीम में मौका मिलता है. और ऐसा ही कुछ नवदीप के साथ भी हुआ. उन्होंने साल 2017-18 के रणजी ट्रॉफी में कुल 34 विेट लिए. नवदीप ने ये कारनामा मात्र 8 मैचों में किया. वो दिल्ली की तरफ से खेलते थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी नवदीप ने 8 मैचों में कुल 16 विकेट लिए थे.

करियर बनाने में गौतम गंभीर ने दिया बहुत साथ

सैनी ने जब अपने घरेलू क्रिकेट की शुरूआत की तो इस दौरान वो गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रहे थे. गौतम गंभीर ने उनका बहुत साथ दिया और उनके टैलेंट को निखारा.

साल 2017-18 के रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जीत मिलने के बाद जब सैनी से गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, '' मेरी ये जिंदगी और कामयाबी गौतम गंभीर के नाम है. मैं जब कुछ भी नहीं था तब गौतम भईया ने मेरे लिए सबकुछ किया.''

आज गौतम गंभीर की बदौलत ही है कि भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया और तेज गेंदबाज मिला है.