बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के ये बेहद खराब रिकॉर्ड, सोच भी नहीं पाएंगे
कई बार क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बन जाते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी कभी नहीं बनाना चाहता. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा 28 रन देने वाले गेंदबाज हैं. इसी तरह के कुछ और रिकॉर्ड्स का यहां जिक्र किया गया है.
क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते रहते हैं. ये रिकॉर्ड टूटते भी हैं, लेकिन कई बार इस खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बन जाते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी कभी नहीं बनाना चाहेगा. आप इन्हें शर्मनाक रिकॉर्ड्स भी कह सकते हैं. कई बार ये रिकॉर्ड ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम के आगे दर्ज़ हो जाते हैं, जिस पर आप विश्वास ही नहीं कर पाते.
एंडरसन के नाम दर्ज़ है ये खराब रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को मौजूदा दौर के सबसे सफल गेंदबाज़ों में शुमार किया जाता है. उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के पसीने छूटने लगते हैं. एंडरसन अपनी धार और रफ्तार से विरोधी बल्लेबाज़ों की नाक में दम किया है. लेकिन एंडरसन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आप सोच भी नहीं सकते. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा 28 रन देने वाले गेंदबाज़ हैं. ये रिकॉर्ड उन्होंने 2013-14 की एशेज़ सीरीज़ में बनाया था. एंडरसन के एक में जॉर्ज बेली ने 28 रन बटोर लिए थे.
राहुल द्रविड़ भी नहीं पीछे
राहुल द्रविड़ को मिस्टर डिपेंडेबल, द वॉल, दीवार जैसे नामों से जाना जाता था, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के नाम भी एक ऐसा खराब रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 55 बार ऐसा हुआ जब द्रविड़ ने बोल्ड होकर अपने विकेट गंवाया. इस लिस्ट में द्रविड़ के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन टेस्ट क्रिकेट में 54 बार बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
सचिन ने वनडे में बनाया ये खराब रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार बोल्ड होने में सचिन भले ही दूसरे नंबर पर हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में ऐसा नहीं है. वनडे क्रिकेट में सचिन 68 बार बोल्ड होकर आउट हुए हैं. सचिन के बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे स्टीव वॉ का, वॉ अपने करियर के दौरान 63 बार बोल्ड हुए थे.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा डक
क्रिकेट में कई बार ऐसा भी होता है जब खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाता है. इसे क्रिकेट की भाषा में डक भी कह जाता है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा डक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज ओपनर रहे सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या को उनकी तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि उनके नाम ये बेहद खराब रिकॉर्ड भी है. जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 बार डक पर आउट हुए. इस लिस्ट में जो दूसरे खिलाड़ी का नाम है वो भी कोई ऐसा-वैसै बल्लेबाज़ नहीं है. दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी का नाम है जो अपने करियर के दौरन वनडे क्रिकेट में 30 बार शून्य पर आउट हुए थे.
शोएब अख्तर का वीडियो हो रहा है वायरल, कहा- कटरीना मेरे पास आईं और गले पड़ गई