T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया टी20 विश्व कप 2024 लोगों को लंबे अरसे तक याद रहेगा. USA की पिचों में असामन्य उछाल, टी20 फॉर्मेट में लो-स्कोरिंग मैचों में कांटेदार टक्कर और भी बहुत सी चीजों के लिए इस टूर्नामेंट को याद रखा जाएगा. अफगानिस्तान का पहला सेमीफाइनल, दक्षिण अफ्रीका का पहली बार फाइनल में पहुंचना भी क्रिकेट प्रेमियों को दशकों तक याद रहेगा. मगर इस बीच आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आइसलैंड क्रिकेट के 'X' अकाउंट से 7 अप्रैल को भविष्यवाणी की गई थी कि इस बार दक्षिण अफ्रीका विश्व विजेता बनने वाला है. अब अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने पर आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उस भविष्यवाणी की आलोचना करने वालों पर तंज़ कसा है.


आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड के X अकाउंट के माध्यम से लिखा गया - अप्रैल 2024 में जब हमने दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी की थी, तब लोग हंस रहे थे. वे लोग अब भी हंस रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है. अब उसकी नजरें गुयाना में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच पर टिकी होंगी. भारत-इंग्लैंड मैच में भारी बारिश की संभावना है और यदि मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 की टेबल में ज्यादा अंक बटोरने के चलते फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.




अजेय रही है दक्षिण अफ्रीका


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका एक भी मैच नहीं हारी है। सबसे पहले ग्रुप डी में रहते हुए एडन मार्करम की कप्तानी में अफ्रीका ने अपने सभी 4 मैच जीते और टीम अपने ग्रुप में 8 अंकों के साथ टॉप पर रही. उसके बाद सुपर-8 स्टेज में अफ्रीका ने USA, इंग्लैंड और अंत में वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था. अब यह टीम अफगानिस्तान को हराते हुए पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.


यह भी पढ़ें:


IND VS ENG DREAM 11 PREDICTION: भारत-इंग्लैंड मैच में ये खिलाड़ी बना सकते हैं मालामाल! जल्दी से बना लीजिए सेमीफाइनल की बेस्ट ड्रीम 11 टीम