Cricket in Olympics: जब ओलंपिक खेलों में शामिल हुआ था क्रिकेट, इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुआ था फाइनल
Cricket Match in Paris Olympics: आपको जानकर हैरानी होगी कि जब क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक (Olympic) खेलों में शामिल किया गया, तब सिर्फ चार टीमें शामिल हुई थीं.
Cricket Match in Olympic Games: हाल ही में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें देश और दुनिया के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया था. अब अगले ओलंपिक खेलों का आयोजन 2024 में पेरिस (Paris) और 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस (LA) में होगा. पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा था कि 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद क्रिकेट के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आज आपको बताएंगे कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में कब कब शामिल किया गया.
1896 ओलंपिक खेलों के वक्त नहीं थी क्रिकेट की कोई टीम
जब ओलंपिक खेलों का साल 1896 में आयोजन किया गया, उस वक्त क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था. हालांकि तब क्रिकेट की कोई टीम नहीं थी, जिसकी वजह से इस खेल को ओलंपिक से रद्द कर दिया गया. उस वक्त क्रिकेट तो खेला जाता था, लेकिन यह कुछ देशों में ही सीमित था. इसका क्रेज काफी कम था और यही वजह थी कि तमाम लोग इस खेल के बारे में जानते भी नहीं थे.
सन 1900 के ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट
सन 1900 में ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था. उस वक्त ओलंपिक में कुल 19 खेल शामिल किए गए थे जिनमें क्रिकेट भी था. इस दौरान ओलंपिक में क्रिकेट की चार टीमों को शामिल किया गया था. इनमें इंग्लैंड, फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड्स की टीमें थीं. हालांकि गेम शुरू होने से पहले बेल्जियम और नीदरलैंड्स की टीमों ने अपने नाम वापस ले लिए.
इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुआ था फाइनल मैच
बेल्जियम और नीदरलैंड्स की टीमें जब ओलंपिक से बाहर हो गईं, तो केवल इंग्लैंड और फ्रांस की टीम बची थीं. ऐसे में ओलंपिक के आयोजकों ने इन दोनों टीमों के बीच एक मैच कराने का फैसला किया और इस मैच को फाइनल घोषित किया. 2 दिन चले इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर ली. उस वक्त विजेता को सिल्वर मेडल और उपविजेता को ब्रोंज मेडल दिया गया. ओलंपिक ने 12 सालों बाद इस मैच को अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया और फिर इंग्लैंड को गोल्ड मेडल व फ्रांस को सिल्वर मेडल दिया गया.
यह भी पढ़ेंः