India vs Afghanistan World Cup 2019: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
World Cup 2019 IND vs AFG Live Score: साउथैम्पटन के रोस बाउल में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
India vs Afghanistan Live Score World Cup 2019: साउथैम्पटन के रोस बाउल में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का अपना पांचवा मुकाबला खेल रही भारतीय टीम अब तक इस विश्वकप में अजेय है जबकि अफगानिस्तान ने अब तक अपने पांचों मैच गंवाए हैं.
आज के इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने टीम में एक अहम बदलाव किए हैं. भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को भी पहली बार विश्वकप में खिलाया जा रहा है.
इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद आज टीम में दो बदलाव किए हैं. आज के मैच में नूर अली के स्थान पर हज़रत को खिलाया गया है, जबकि दवलत को भी बाहर कर उनकी जगह आफताब को रखा गया है.
भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है.
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है. विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है.
दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है. अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है. राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है.
अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें.
World Cup 2019 India vs Afghanistan Live Score: भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), हजरतुल्लाह जाज़ाई, हसमतुल्लाह शाहिदी, नजीबउल्लाह ज़ादरान, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, मोम्मद नबी, इकराम अली (विकेटकीपर), असगर अफगान