रविवार को ओवेल मैदान पर क्रिकेट मैच के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ बड़े भाई फील्डिंग कर रहे थे तो दूसरी तरफ उनके छोटे भाई क्रीज पर थे. फिर कुछ ऐसा हुआ कि क्रिकेट इतिहास में इस घटना को बहुत दिनों तक याद रखा जाएगा.


गेंद पड़ी ऐसी कि सीधे नाक में जा लगी


दरअसल, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्श वनडे मैच खेला जा रहा था. मिड ऑन पर बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर थे तो क्रीज पर उनके छोटे भाई वेस बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान वेस ने बॉल पर बल्ला घुमाया. बॉल हवा में उछली. दूसरी तरफ मिड ऑन पर एस्टन ने कैच लपकने की कोशिश की. मगर गेंद हाथ में आने के बजाये सीधे उनकी नाक पर लगी और फिर देखते देखते उनकी नाक से खून बहने लगा.


शॉट इतना जबरदस्त था कि गेंद से उनकी टोपी और चश्मा भी गिर गया. घटना के बाद मैदान में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया. टीम के साथियों ने चिकित्सा सहायता के लिए संकेत दिया. बैटिंग कर रहे उनके छोटे भाई वेस एस्टन के पास पहुंचे. तब तक डॉक्टरों की टीम भी मैदान पर आ चुकी थी. डॉक्टर उनकी नाक की पट्टी करना चाह रहे थे. लेकिन एस्टन ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो इसे प्लास्टिक सर्जन को दिखाना चाहेगें और खून के बहाव को रोकने के लिए सिर पर तौलिया रख एस्टन मैदान से चल दिये.


पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को छह रनों से जीत लिया. मैच के बाद उनके छोटे भाई वेस ने बताया कि एस्टन फिसल गये थे. इस दौरान गेंद उनके चश्मे पर लगी. जिससे चश्मा टूट गया. उन्होंने कहा, “ ये मुझे बहुत बुरा लगा. मैं सिर्फ अपने भाई के स्वास्थ्य की चिंता कर रहा था. लेकिन शुक्र है अब मेरा भाई ठीक है.” बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज एस्टन ने अंतरर्राष्ट्रीय मैच के सभी फॉर्मेट में खेला है.