Watch: फील्डर ने गिरते-पड़ते किसी तरह गेंद को रोका, लेकिन फिर हो गया 'हादसा'... वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज पैडल स्वीप करने की कोशिश करता है, लेकिन वह पूरी तरह चूक जाता है. इसके बाद गेंद बैट का बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन की तरफ निकल जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सी वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. आपने अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते देखा होगा? अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो किसी लोकल क्रिकेट मैच का है. इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी शायद अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस वीडियो में ऐसा क्या है?
वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज पैडल स्वीप करने की कोशिश करता है, लेकिन वह पूरी तरह चूक जाता है. इसके बाद गेंद बैट का बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन की तरफ निकल जाती है. वहीं, विरोधी टीम का फील्डर थर्डमैन दायरे के अंदर खड़ा होता है. गेंद थर्डमैन फील्डर के ऊपर से निकल जाती है. दायरे के अंदर खड़ा वह फील्डर गेंद को पकड़ने के लिए अपनी जान लगा देता है. किसी तरह तरह वह फील्डर गिरते-पड़ते गेंद को बाउंड्री लाइन से पहले पकड़ लेता है, लेकिन ये क्या... जब उस फील्डर ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर की तरफ फेंकने की कोशिश की तो मजेदार वाक्या देखने को मिला.
This video is truly priceless 🤣🤣🤣
— Sukhada (@appadappajappa) December 30, 2024
pic.twitter.com/eloh4iM5ll
गिरते पड़ते थर्डमैन फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया, लेकिन...
गिरते पड़ते थर्डमैन फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया, लेकिन अभी को इस वीडियो में ट्विस्ट आना बाकी था... दरअसल जब उस फील्डर ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर की तरफ फेंकने की कोशिश की तो गेंद उसने अपने पैरों पर मार ली. फिर इके बाद क्या हुआ? वह फील्डर वहीं गिरा रहा, लेकिन गेंद पैरों से लगकर बाउंड्री हो गई. इस तरह तमाम मशक्कत के बावजूद 4 रन बचा नहीं सका. इसके बाद फील्डर, बल्लेबाज और दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर को दिया तगड़ा जवाब!