वह इकलौता दिग्गज क्रिकेटर जिसने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
Cricket Story: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.
Iftikhar Ali Khan Pataudi: क्रिकेट जगत में आपने एक क्रिकेटर को दो मुल्कों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए देखा होगा. यह बहुत सारे प्लेयर्स कर चुके हैं. हालांकि आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि भारत टीम का कोई खिलाड़ी अपने करियर में इंग्लैंड की टीम से भी खेला हो. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.
इफ्तिखार अली खान पटौदी ने किया था यह कारनामा
पंजाब के शाही पटौदी खानदार में 16 मार्च 1910 को जन्मे इफ्तिखार अली खान पटौदी भारत के पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी के पिता थे. उन्होंने साल 1932 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू किया था. पटौदी साहव का डेब्यू काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपने डेब्यू पर ही शानदार शतक जड़ा था. सिडनी में खेले गए अपने डेब्यू मैच में ही इफ्तिखार अली खान पटौदी 380 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए थे. इफ्तिखार इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेल चुके हैं. रोचक बात यह है कि यह तीनों मैच उन्होंने एशेज के दौरान ही खेले थे.
टीम इंडिया के बने तीसरे टेस्ट कप्तान
इंग्लैंड के बाद इफ्तिखार पटौदी भारत आए और उन्होंने साल 1936 में टीम इंडिया की कमान संभाली. वह सीके नायडू महाराज ऑफ विजयनगरम के बाद वह भारत के तीसरे टेस्ट कप्तान बने. करीब एक साल टेस्ट टीम के कप्तान रहे पटौदी ने 3 मैचों में भारत की कप्तानी की. उनके कप्तानी के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने तीन में से दो टेस्ट हारे और एक ड्रॉ रहा. नवाब पटौदी ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले जिनमें वह टीम के कप्तान थे. वह भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 के सबसे महंगे प्लेयर्स का हुआ बुरा हाल, ना बल्ले से बने रन और ना गेंदबाजी में दिखी धार