एक्सप्लोरर
रोहित शर्मा धोनी के लिए जीतना चाहते हैं वर्ल्ड कप 2019 का खिताब
रोहित शर्मा फिलहाल इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दिनेश लाड ने कहा है, रोहित शर्मा मैच्योरिटी के साथ खेल रहे हैं, वो जान गए हैं अगर 10-12 ओवर तक वे आउट नहीं हुए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं.

पिछले कुछ समय से वर्ल्ड कप 2019 में धोनी के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ लोग जहां इस खिलाड़ी के खेल पर सवाल उठा रहे थे तो वहीं कई ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप से पहले ही चाहते हैं कि धोनी रिटायर हो जाए. इस बात की पुष्टि धोनी खुद भी कर चुके हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप को आज भी कोई नहीं भूल सकता. धोनी को वो अंत में छक्का और फिर भारत दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा करता है. इन्हीं सब चीजों के देखते हुए रोहित शर्मा एक बार फिर धोनी को वर्ल्ड कप जीतवाना चाहते हैं.
रोहित शर्मा फिलहाल इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी के बचपन के कोच दिनेश लाड ने इस बात का खुलासा किया है कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप को एमएस धोनी के लिए जीतना चाहते हैं क्योंकि धौनी का ये आखिरी वर्ल्ड कप और धोनी ने ही रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए प्रमोट किया था, जिसके बाद वे दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनर बनकर उभरे. दिनेश लाड का मानना है कि धोनी को गिफ्ट देने के लिए वे इस वर्ल्ड कप में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिनेश लाड ने कहा है, "रोहित शर्मा मैच्योरिटी के साथ खेल रहे हैं, वो जान गए हैं अगर 10-12 ओवर तक वे आउट नहीं हुए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं. वह सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ टीम के उपकप्तान भी हैं, इसलिए वे विराट कोहली के साथ ज्यादा से ज्यादा साझेदारी करना चाहते हैं." पूर्व कोच ने ये भी कहा है कि रितिका सजदेह से शादी होने के बाद वे जिम्मेदार बनकर उभरे हैं. इससे पहले वे मिडिल ओवर्स में अपना विकेट गंवा देते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
बता दें कि इससे पहले दिनेश रोहित को लेकर ये कहा चुके हैं कि जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखकर नहीं लग है कि उस पर सेमीफाइनल या फाइनल का दबाव होगा. अभी उसमें बहुत आत्मविश्वास है. वो जिस तरह से खेल रहा वो निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में सौ करेगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion