एक्सप्लोरर
Advertisement
अजहरुद्दीन, कपिल देव ने अंडर 19 खिलाड़ियों की लगाई क्लास, कहा- 'क्रिकेट गाली का खेल नहीं, BCCI जल्द ले एक्शन'
आईसीसी क्रिकेट काउंसिल ने पांच खिलाड़ियों पर चार्ज लगाया है जिसमें 3 बांग्लादेश के यानी की तौहीद, शमीम हौसैन, रकिबुल हसन और दो भारत के जिसमें आकाश सिंह और रवि बिश्नोई शामिल हैं.
भारत के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव और मोहम्मद अजहरूद्दीन भारत के अंडर 19 टीम के व्यवहार से बिल्कुल खुश नहीं है और दोनों ने कहा है कि जो खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फाइनल में किया वो बेहद शर्मसार करने वाला है और ऐसा नहीं होना चाहिए थे. भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद आपस में भिड़ गए थे जहां दोनों टीमों के बीच जमकर गाली गलौज हुई थी.
इसी को देखते हुए अब कपिल देव ने कहा है कि, मैं चाहता हूं कि बोर्ड इन खिलाड़ियों पर कारवाई करे. क्रिकेट विरोधी टीम को गाली देने का खेल नहीं है. मुझे भरोसा है कि बीसीसीआई इन युवा खिलाड़ियों पर जरूर ध्यान देगा. मैं जोश को पसंद करता हूं इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन आपको जोश में होश नहीं खोना होता है. आप लाइन को क्रॉस नहीं कर सकते. युवा खिलाड़ियों से क्रिकेट फील्ड पर ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.'
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट काउंसिल ने पांच खिलाड़ियों पर चार्ज लगाया है जिसमें 3 बांग्लादेश के यानी की तौहीद, शमीम हौसैन, रकिबुल हसन और दो भारत के जिसमें आकाश सिंह और रवि बिश्नोई शामिल हैं.
अजहरूद्दीन ने भी कपिल के बयान का समर्थन किया और कहा कि सपोर्ट स्टाफ क्या ऐसा युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती है. अभी एक्शन लें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी. खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना होगा.
इससे पहले बिशन सिंह बेदी ने भी इन खिलाड़ियों को टारगेट किया था और कहा था कि आप गेंद, बल्ले से खराब प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन आप अपना अनुशासन खराब नहीं कर सकते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion