Cricket Pitch Cow Dung Cakes Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. 26 अक्टूबर से तीसरे राउंड के मैच शुरू हुए, जिनमें बिहार और कर्नाटक की भिड़ंत भी शामिल है. यह मैच पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन बिहार की पूरी टीम 143 रनों पर सिमट गई थी, वहीं कर्नाटक ने बिना विकेट गंवाए 16 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा.
दरअसल पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पटना और बिहार के कई इलाकों में चक्रवात दाना का प्रभाव देखा गया. मोइन उल हक स्टेडियम में देर रात जमकर बारिश हुई, जिसके कारण मैदान गीला हो गया था. अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के टेस्ट मैच में ग्रेटर नोएडा में पिच को पंखों की मदद से सुखाया गया था. लेकिन इस बार पिच को सुखाने के लिए पंखे नहीं बल्कि गोबर के उपलों का इस्तेमाल हुआ है.
पिच पर उपलों में लगाई आग
बिहार बनाम कर्नाटक मैच में दूसरे दिन की सुबह यानी 27 अक्टूबर को एक ट्रे में उपले रखे गए और उनमें आग लगा दी गई. कोशिश यह थी कि उपलों की गर्माहट से पिच सूख जाए, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की कोशिशें सफल ना हो सकीं. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अलावा BCCI पर भी निशाना साधा. भारत के कई पुराने मैदानों का यही हाल है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में मैट के सहारे पिच को सुखाने का प्रयास हुआ था.
बिहार बनाम कर्नाटक मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं. कर्नाटक के लिए कप्तान मयंक अगरवाल ने 105 रन की शतकीय पारी खेल टीम की कुल बढ़त 144 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: