(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
South Africa Team: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की नए हेड कोच की घोषणा, जानिए अलग-अलग प्रारूप में किसे मिली जिम्मेदारी
South Africa Cricket Team: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुरुष टीम के लिए टेस्ट और वनडे के अलग-अलग हेड कोच की घोषणा कर दी. कोनराड शुकरी टेस्ट और रॉब वाल्टर वनडे और टी20 के मुख्य कोच होंगे.
South Africa Cricket Team New Head Coach: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुरुषों की टेस्ट और सीमित ओवरों की टीम के लिए अलग-अलग मुख्य कोच की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है. शुकरी कोनराड जिनके पास क्रिकेट साउथ अफ्रीका में भूमिकाएं निभाने का व्यापक अनुभव है अगले चार वर्षों के लिए मुख्य कोच के रूप में टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. जबकि रॉब वाल्टर पुरुषों की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच होंगे. वह मार्क बाउचर की जगह लेंगे. टी20 विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम एमआई केपटाउन के हेड कोच हैं.
कौन हैं रॉब वॉल्टर
रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड जाने से पहले 2009 और 2013 के बीच साउथ अफ्रीका क्रिेकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे. दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम की वनडे और टी20 के हेड कोच की नियुक्ति से पहले वह न्यूजीलैंड में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के प्रमुख कोच थे. उनके साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच बनने की घोषणा लांस क्लुजनर द्वारा सार्वजनिक तौर पर नाम वापस लेने के बाद की गई.
कोनराड के पास लंबा अनुभव
वहीं साउथ अफ्रीका पुरुष टेस्ट टीम के हेड कोच कोनराड शुकरी की बात की जाए तो कोचिंग के तौर पर उनके पास लंबा अनुभव है. साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टेस्ट टीम के हेड कोच की नियुक्ति से पहले वह युगांडा के हेड कोच, साउथ अफ्रीका नेशनल एकेडमी के प्रमुख के अलावा अंडर-19 टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर में क्रिकेट साउथ अफ्रीका प्रोविजनल टी20 कप में जीत के लिए कोचिंग देने से पहले बीते साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया था. कोनराड की नियुक्ति पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, हम हमेशा टेस्ट क्रिकेट के मूल्य पर जोर देंगे हम अगले चार वर्षों में कई टेस्ट खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Australian Open 2023: ऑस्ट्रेलियन ओपन से एक दिन पहले हटे निक किर्गियोस, जानिए क्या है वजह?