Cricket World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप में 7 में से 5 मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को जिम्मेदार ठहराया है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका चाहता था कि उसके खिलाड़ी विश्व कप के लिए अलग से विशेष तैयारी करें, लेकिन कप्तान प्लेसिस सहित कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर पैसा कमाने के लिए ज्यादा उत्सुक थे. इस सम्बंध में सीएसए की टीम प्रबंधन के साथ एक मीटिंग भी हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज करने या नहीं करने पर चर्चा हुई थी.
सीएसए के एक अधिकारी ने बताया, "सीईओ ताबांग मूरो, अध्यक्ष क्रिस नेंजानी और कोच ओटिस गिब्सन ने आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर एक मीटिंग की थी. यह मीटिंग श्रीलंका दौरे के दौरान हुई थी. मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन भी यही चाहता था कि खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी के लिए समय से पहले लौट आएं लेकिन सीईओ और अध्यक्ष इसके पक्ष में थे. खिलाड़ियों ने हालांकि आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी."
आईपीएल के बीच में कगीसो रबाडा को चोट लगी तो उन्हें सामान पैक करके स्वदेश लौटने को कहा गया, जिससे कि वह विश्व कप के लिए तरोताजा हो सकें लेकिन रबाडा इसके बावजूद विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके क्योंकि उनके हिस्से सिर्फ छह विकेट आए.
पाकिस्तान के साथ हुए मैच के बाद प्लेसिस ने माना कि उनकी टीम ने अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं किया. प्लेसिस ने कहा, "हम अच्छा नहीं खेले. हमने इस टूर्नामेंट में अब तक गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आज हम उसमें भी नाकाम रहे. साथ ही हमारी बल्लेबाजी भी नहीं चली. कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर हम अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं कर सके . हमारे लिए यही सबसे बड़ी नाकामी रही."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने IPL को जिम्मेदार ठहराया
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jun 2019 12:37 PM (IST)
CWC19: दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 में 5 मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -